दसवीं कक्षा इंटरनेट क्रांति नोट्स | 10th Standard Hindi Internet Kranti Notes

दसवीं कक्षा इंटरनेट क्रांति नोट्स प्रश्न उत्तर, 10th Standard Hindi Internet Kranti Notes Question Answer Mcq Sslc Hindi Internet Kranti Notes Kseeb Solution For Class 10 Hindi Chapter 8 Notes 10th Class Hindi 8th Lesson Questions and Answers 2024

 

पाठ -8 इंटरनेट क्रांति

एक वाक्य में उत्तर लिखिए:

1. इंटरनेट का अर्थ क्या है ?

उत्तर : इंटरनेट, असंख्य कंप्यूटरों के कई अंतर्जालों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है।

2. संचार और सूचना के क्षेत्र में इंटरनेट का क्या महत्व है ?

उत्तर :- संचार और सूचना आदी क्षेत्रों में इंटरनेट आधुनिक जीवन शैली का एक महत्वपूर्ण अंग है
इससे समय और धन का अधिक व्यय नहीं होती।
एक ही क्षण में रिश्तेदार और दोस्तों को चित्र विचार वीडियों को भेज सकते है

3. इंटरनेट बैकिंग द्वारा क्या भेजा जा सकता है ?

उत्तर : इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनियाँ की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है

4. प्रगतिशील राष्ट्र किसके द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे है?

उत्तर :- प्रगतिशील राष्ट्र ई-गवर्नेस (ई-प्रशासन ) द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे
हैं ।

5. समाज के किन क्षेत्रों में इंटरनेट का योगदान है ?

उत्तर :- समाज के चिकित्सा, कृषि, अंतरिक्ष विज्ञान, शिक्षा, रक्षादल आदी क्षेत्रों में इंटरनेट का योगदान है।

6. इंटरनेट क्रांति का असर किस पर पड़ा है ?

उत्तर:- बड़े बूढों से लेकर छोटे बच्चों तक सब पर इस इंटरनेट क्रांति का असर पर पड़ा है।

7. रोहन के पिताजी ने उसको क्या सुझाव दिया ?

उत्त्र : रोहन के पिताजी ने उसको सुझाव दिया कि वह अपने कंप्यूटर शिक्षक से
पूछताछ करे।

8. आई.टी.ई.एस. का विस्तृत रूप क्या है ?

उत्तर : इनफारमेशन टैक्नोलजी एनेबल्ड सर्विसेस |

दो तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए:

1. इंटरनेट का मतलब क्या है ?

इंटरनेट, असंख्य कंप्यूटरों के कई अंतर्जालों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है। संचार और सूचना आदी क्षेत्रों में इंटरनेट आधुनिक जीवन शैली का एक महत्वपूर्ण अंग है ।

2. व्यापार और बैंकिंग में इंटरनेट से क्या मदद मिलती है ?

उत्तर : इंटरनेट बैकिंग द्वारा दुनियाँ की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी

रकम भेजी जा सकती है। इंटरनेट द्वारा घर में बैठे-बैठे खरीदारी कर सकते है। कोयी भी

बिल भर सकते है । इससे दुकान जाने और लाइन में घंटों तक खड़े रहने का समय बच जाता है। .

3. ई-गवर्नेस क्या है ?

उत्तर :- ई-गवर्नेस द्वारा सरकार के सभी कामकाज का विवरण, अभिलेख, सरकारी आदेश आदी को यथावत लोगों को सूचित किया जाता है, इससे प्रशासन पारदर्शी बनता है।

चार छः वाक्यों में उत्तर लिखिए

इंटरनेट क्रांति Notes Pdf 2023

1. संचार वा सूचना के क्षेत्र में इंटरनेट का क्या महत्व है ?

उत्तर :- संचार और सूचना आदी क्षेत्रों में इंटरनेट आधुनिक जीवन शैली का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे समय और धन का अधिक व्यय नहीं होती। एक ही क्षण में रिश्तेदार और दोस्तों को चित्र, विचार वीडियों को भेज सकते है।

2. ( वर्चुअल मीटिंग रूम) वीडीयों कान्फरेन्स के बारे में लिखिए ।

उत्तर : ‘वीडियो कान्फरेन्स’ में एक जगह बैठकर दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ 8-10 दूरदर्शन के परदे पर चर्चा कर सकते हैं। एक ही कमरे में बैठकर विभिन्न देशों में रहनेवाले लोगों के साथ विचार-विनिमय कर सकते हैं।

अनुरूपता:

  1. कंप्यूटर : संगणक यंत्र : : इंटरनेट : ________
  2. आई.टी. : इनफारमेशन टैक्नोलॉजी : : आई.टी.ई.एस. : ________
  3. फेसबुक : वरदान : : हैकिंग : ________
  4. वीडियो कान्फरेन्स : विचार-विनिमय : : ई-प्रशासन : _______

उत्तरः

  1. कम्प्यूटरों का अंतर्जाल;
  2. इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एनेबल्ड सर्विसेज;
  3. दुष्परिणाम;
  4. पारदर्शि प्रशासन।

जोड़कर लिखिए :

अ ब
1) इंटरनेट ने पूरे विश्व को – अ) बहुत बड़ा वरदान साबित हुआ।
2) इंटरनेट द्वारा कोई भी – आ) सचेत रहना चाहिए।
3) इंटरनेट समाज के लिए – इ) बिल भर सकते हैं।
4) इंटरनेट की वजह से – ई) एक छोटे गाँव का रूप दे दिया है।
5) इंटरनेट से सबको – उ) पैरसी, हैकिंग आदि बढ़ रही है।

उत्तरः

1. ई;
2. इ;
3. अ;
4. उ;
5. आ।

कोष्ठक में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए :

  1. इंटरनेट एक तरह से विश्वव्यापी कंप्यूटरों का __________ है। (अंतर्जाल, बहिर्जाल)
  2. आई.टी. और आई.टी.ई.एस. से अनगिनत लोगों को ________ मिला है। (कपड़ा, रोजगार)
  3. सोशल नेटवर्किंग के कई ________ हैं। (साइड्स, साइट्स)
  4. ई-गवर्नेस से प्रशासन _________ बन सकता है। (पारदर्शी, अपारदर्शी)
  5. इंटरनेट सचमुच एक _________ है। (अभयदान, वरदान)
  6. देश के _________ की कार्यवाही में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है। (रक्षादलों, पुलिसदलों)
  7. इंटरनेट एक ओर वरदान है तो वह __________ भी है। (अपहास, अभिशाप)

उत्तरः

  1. अंतर्जाल;
  2. रोजगार;
  3. साइट्स;
  4. पारदर्शी;
  5. वरदान;
  6. रक्षादलों;
  7. अभिशाप।

विलोम शब्दों को चुनकर लिखिए :

  1. बढ़ना × घटना
  2. स्थिर × अस्थिर
  3. मुमकिन × नामुमकिन
  4. वरदान × अभिशाप
  5. दुरुपयोग × सदुपयोग
  6. अनुपयुक्त × उपयुक्त

इन वाक्यों में प्रयुक्त विराम चिह्नों का नाम लिखिए :

1) आज का युग इंटरनेट युग है ।
पूर्णविराम।

2) इंटरनेट का मतलब क्या है ?
प्रश्नवाचक।

3) बड़ा अच्छा सवाल है !
विस्मयादिबोधक।

4) लोगों के साथ विचार – विनिमय कर सकते हैं।
योजक चिह्न।

5) हाँ हाँ , दुष्परिणाम हैं।
अल्प विराम।

कन्नड़ या अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए :

1. इंटरनेट अधिनिक जीवन शैली का एक महत्त्वपूर्ण अंग बन गया है

ಇಂಟರ್ನೆಟ್ ಆಧುನಿಕ ಜೀವನ ಶೈಲಿಯ ಒಂದು ಮಹತ್ವಪೂರ್ಣ ಅಂಗವಾಗಿದೆ .

2. इंटरनेट द्वारा घर में बैठे -बैठे खरीदारी कर सकते है

ಇಂಟರ್ನೆಟ್ ಮುಖಾಂತರ ಮನೆಯಲ್ಲೇ ಕುಳಿತು ವಸ್ತುಗಳನ್ನು ಕೊಳ್ಳಬಹುದಾಗಿದೆ

3. इंटरनेट की सहायता से बेरोजगारी को मिटा सकते है

ಇಂಟರ್ನೆಟ್ ಸಹಾಯದಿಂದ ನಿರುದ್ಯೋಗವನ್ನು ಹೋಗಲಾಡಿಸಬಹುದಾಗಿದೆ

अन्य विषय:

10ನೇ ತರಗತಿ ಎಲ್ಲಾ ವಿಷಯಗಳ ನೋಟ್ಸ್‌

10ನೇ ತರಗತಿ ಕನ್ನಡ ನೋಟ್ಸ್

1 ರಿಂದ 10ನೇ ತರಗತಿ ಪಠ್ಯಪುಸ್ತಕಗಳು Pdf

1 ರಿಂದ 9ನೇ ತರಗತಿ ಕಲಿಕಾ ಚೇತರಿಕೆ Pdf

1 ರಿಂದ 12ನೇ ತರಗತಿ ಕನ್ನಡ ನೋಟ್ಸ್‌ Pdf

All Subjects Notes

All Notes App

1 thoughts on “दसवीं कक्षा इंटरनेट क्रांति नोट्स | 10th Standard Hindi Internet Kranti Notes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

rtgh