सातवीं कक्षा बोल उठी बिटिया हिंदी नोट्स | 7th Standard Hindi Chapter 13 Notes

सातवीं कक्षा बोल उठी बिटिया हिंदी नोट्स प्रश्न उत्तर, 7th Standard Hindi Bol Uthi Bitiya Notes Question Answer Pdf Download in Kannada Medium Kseeb Solutions For Class 7 Hindi Chapter 13 Notes Bol Uthi Bitiya 7th Class Hindi Bol Uthi Bitiya Hindi Poem Question Answer

7th Standard Hindi Notes Chapter 13

7th Standard Hindi Chapter 13 Notes

इन प्रश्नों के उत्तर लिखो :

1. बिटिया क्या कहकर बुला रही थी ?

बिटिया’ माँ ओ कहकर बुला रही थी।

2. बिटिया क्या खाकर आयी थी ?

विटिया मिट्टी खाकर आयी थी।

3. बिटिया की आँखों में क्या छलक रहा था ?

बिटिया की आँखों में कौतूहल छलक रहा था।

II. इस पद्म भाग को पूरा करो

मैं बचपन को बुला रही थी,

बोल उठी बिटिया मेरी

नंदनवन-सी फूल उठी,

यह छोटी-सी कुटिया मेरी।

III. उदाहरण के अनुसार लिखो :

1. वह दूध बेचती थी। वे दूध बेचती थीं।

वह चित्र बनाती थी। वे चित्र बनाती थीं।

2. मैं अंडे लाता हूँ। हम अंडे लाते हैं।

मैं पुस्तक पढ़ता हूँ। हम पुस्तक पढ़ते हैं।

3. मैंने फल खाया। हमने फल खाए ।

मैंने नींबू खरीदा। हमने नींबू खरीदें।

4. तुम दूध पिओगे आप दूध पियेंगे।

तुम मिठाई खाओगे आप मिठाई खायेंगे।

IV. उदाहरण के अनुसार तुकांत शब्द चुनकर लिखो :

(गिराया, पेड़, बच्चे, जाते, पान)

उदाहरण बाल चाल

जान – पान

उठाया – गिराया

आते – जाते

भेड़ – पेड़

सचे – बजे

V. कविता से तुकांत शब्द को चुनकर लिखो :

उदाहरण : बचपन नंदनवन

बिटिया – कुटिया

आयी – लाई

फूल – बुला

छलक – झलक

VI. विलोम शब्दों का मिलान करो :

वरदान x अभिशाप

सुख x दुख

बलवान x बलहीन

धनी x निर्धन

जीवन x मरण

सुबह x शाम

इतना x उतना

पवित्र x अपवित्र

अन्य विषय :

7ನೇ ತರಗತಿ ಕನ್ನಡ ನೋಟ್ಸ್

7ನೇ ತರಗತಿ ಇಂಗ್ಲಿಷ್‌ ನೋಟ್ಸ್

7ನೇ ತರಗತಿ ಸಮಾಜ ವಿಜ್ಞಾನ ನೋಟ್ಸ್‌

1 ರಿಂದ 10ನೇ ತರಗತಿ ಪಠ್ಯಪುಸ್ತಕಗಳು Pdf

1 ರಿಂದ 9ನೇ ತರಗತಿ ಕಲಿಕಾ ಚೇತರಿಕೆ Pdf

1 ರಿಂದ 12ನೇ ತರಗತಿ ಕನ್ನಡ ನೋಟ್ಸ್‌ Pdf

All Notes App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

rtgh