दसवीं कक्षा ईमानदारों के सम्मेलन में नोट्स प्रश्न उत्तर, 10th Standard Hindi Imandaro Ke Sammelan Me Notes Question Answer Pdf Download 2024 Kseeb Solution For Class 10 Chapter 9 Notes ईमानदारों के सम्मेलन में question answer class 10 hindi chapter 9 pdf
9- ईमानदारों के सम्मेलन में
एक वाक्य में उत्तर लिखिए:
उत्तर: ईमनदारों के सम्मेलन में प्रस्तुत कहाँनी के लेखक श्री हरिशंकर परसाई है।
उत्तर : एक सौ पचास रुपये बचता था इसलिए लेखक दूसरे दर्जे में सफर करना चाहते थे
उत्तर : एक ईमानदार डेलिगेट ने लेखक की चप्पले पहनी थी।
उत्तर: स्वागत समिति के मंत्री कार्यकर्ताओं को डाँटने लगे।
उत्तर : लेखक पहनने के कपड़े को सिरहाने दबाकर सोये ।
उत्तर : सम्मेलन में लेखक के भाग लेने से ईमानदारों और उदीयमान ईमानदारों को प्रेरणा
मिल सकती थी ।
उत्तरः लेखक को होटेल के एक बड़े कमरे में ठहराया गया।
उत्तर: बडे शानदार से सम्मेलन का उद्घाटन हुआ ।
उत्तर : ब्रीफकेस में कागजात था।
उत्तर : कमरे में टेबुल पर लेखक ने धूप का चश्मा रखा था ।
उत्तर :- तीसरे दिन लेखक के कमरे में कंबल गायब हो गया।
दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए:
1. लेखक को भेजे गये निमंत्रण पत्र में क्या लिखा गया था ?
उत्तर: हम शहर में एक ईमानदार सम्मेलन कर रहे हैं आप इस शहर के प्रसिद्ध ईमानदार है इसलिए हमारी प्रार्थना है की आप इस कार्यक्रम का उद्घाटन करे ।आप भाग लेने से ईमानदारों और उदीयमान ईमानदारों को प्रेरणा मिल सकती थी। हम आपको पहले दर्जे में आने जाने का किराया देंगे आवास और भोजन की उत्तम व्यवस्था है।
2. फूल मालाएँ मिलने पर लेखक क्या सोचने लगे ?
उत्तर : फूल मालाएं मिलने पर लेखक सोचने लगे कि आस-पास कोयी माली होता तो फूल मालाएं बेच लेते।
3. लेखक ने मंत्री को क्या समझाया ?
उत्तर : लेखक ने मंत्री को समझाया, ऐसा कभी मत कीजिए । ईमानदारों के सम्मेलन में पुलिस ईमानदारों की तलाश ले, यह बडी अशोभनीय बात होगी। फिर इतने बड़े सम्मेलन में थोडी गड़बड़ी होगी ।
4. चप्पलों की चोरी होने पर ईमानदार डेलीगेट ने क्या सुझाव दिया ?
उत्तर : ईमानदार डेलीगेट ने यह सुझाव दिया कि, एक चप्पल यहाँ उतारिएँ तो दूसरी दस फीट । तब चप्पले चोरी नहीं होती । एक ही जगह में जोडी होगी तो कोयी पहन लेगा मैने ऐसे ही किया था ।
5. लेखक ने कमरा छोडकर जाने का निर्णय क्यों लिया ?
उत्तर : सम्मेलन में आये लेखक के चप्पल, चश्मा, चादर, कंबल आदी सामान चोरी हो रहा था इसलिए लेखक ने कमरा छोड़कर जाने का निर्णय लिया।
6. मुख्य अतिथि की बेईमानी कहाँ दिखाई देती ?
उत्तर : मुख्य अतिथि पहले दर्जे में का किराया देने पर भी दूसरे दर्जे में सफर करके एक सौ पचास रुपया बचाया।. और फूल मालाएं मिलने पर सोचा कि आस-पास कोयी माली होता तो फूल मालाएँ बेच लेते।. ईमान्दारी डलीगेटों से ही लेखक की चश्मा चादर आदी चोरी हो गई। इस प्रकार मुख्य अतिथि की वे ईमानी दिखाई देती ।
चार-छः वाक्यों में उत्तर लिखिए ।
1. लेखक के धूप का चश्मा खो जाने की घटना का वर्णन कीजिए ।
उत्तर: दूसरे दिन बैठक में जाने के पहले लेखक अपना चश्मा पहनना चाहते लेकिन न मिला बैठक के एक डेलीगेट आकर लेखक को सहानुभूति प्रकट करने आये लेकिन वे ही लेखक के चश्मा पेहने थे।
2. मंत्री और कार्यकर्ताओं के बीच क्या वार्तालाप हुआ ?
उत्तर: मंत्री कार्यकर्ताओं को डाँटने लगे कि तुम लोग क्या करते हो तुम्हारे रहते चोरीयाँ हो रही है। बाहर यह खबर फैली तो बदनामी होगी। कार्यकर्ता ने कहा कि हम क्या करे डेलीगेट यहाँ वहाँ जाये तो हम रोक सकते। कार्यकर्ता ने कहा अभी आधे डेलीगेट किराया लेकर गये हैं अब किसकी तलाश करवायेंगे ?
3. सम्मेलन में लेखक को क्या-क्या अनुभव हुए ?
उत्तर लेखक को अनुभव हुआ कि डेलीगेट सज्जन या ईमानदार कहनेवाले व्यक्तियों पर भी विश्वास रखना नहीं चाहिए क्योंकि वे हमारे साथ ही सज्जनों की तरह रहते हैं और बात करते है, लेकिन बेईमान की काम करते है। ऐसी ही डेलीगेट या सज्जनों ने लेखक के चप्पल, चादर, चश्मा, कंबल भी चोरी की ।
imandaro ke sammelan me notes class 10
अनुरूपता:
- पहला दिन : चप्पलें गायब थीं : : दूसरे दिन : _________
- तीसरे दिन : कम्बल गायब था : : चौथे दिन : __________
- रिक्शा : तीन पहियों का वाहन : : साइकिल : __________
- रेलगाड़ी : पटरी : : हवाईजहाज : __________
उत्तरः
- चादरें गायब थीं;
- ताला गायब था;
- दो पहियों का वाहन;
- हवा मार्ग।
रिक्त स्थान भरिए :
- हम लोग इस शहर में एक _________ सम्मेलन कर रहे हैं।
- मेरी चप्पलें _________ थीं।
- वह मेरा चश्मा लगाये _________ से बैठे थे।
- फिर इतने बड़े सम्मेलन में थोड़ी __________ होगी ही।
उत्तरः
- ईमानदार;
- गायब;
- इतमीनान;
- गड़बड़ी।
विलोम शब्द लिखिए :
- आगमन × _________
- रात × _______
- जवाब × _______
- बेचना × ________
- सज्जन × ________
उत्तरः
- आगमन × निर्गमन
- रात × दिन
- जवाब × सवाल
- बेचना × खरीदना
- सज्जन × दुर्जन
बहुवचन रूप लिखिए :
- कपड़ा – _________
- चादर – _________
- बात – __________
- डिब्बा – _________
- चीज़ – __________
उत्तरः
- कपड़ा – कपड़े
- चादर – चादरें
- बात – बातें
- डिब्बा – डिब्बे
- चीज़ – चीजें।
प्रेरणार्थक क्रिया रूप लिखिए :
- ठहरना – ________ – _________
- धोना – ________ – _________
- देखना – ________ – _________
- लौटना – ________ – _________
- उतरना – ________ – _________
- पहनना – ________ – _________
उत्तरः
- ठहरना – ठहराना – ठहरवाना
- धोना – धुलाना – धुलवाना
- देखना – दिखाना – दिखवाना
- लौटना – लौटाना – लौटवाना
- उतरना – उतारना – उतरवाना
- पहनना – पहनाना – पहनवाना
कन्नड या अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए :
1. हम आपको आने – आने का पहले दर्जे का किराया गेंगे
ನಾವು ತಮಗೆ ಬಂದು ಹೋಗಲು ಪ್ರಥಮ ದರ್ಜೆಯ ಪ್ರಯಾಣದ ವೆಚ್ಚವನ್ನು ಕೊಡುತ್ತೇವೆ
2. स्टेशन पर मेरा खूब स्वागत हुआ
ಸ್ಟೇಷನ್ನಿನಲ್ಲಿ ನನಗೆ ಅದ್ದೂರಿ ಸ್ವಾಗತ ದೊರೆಯಿತು
3. देखिए चप्पलें एक जगह नहीं उतरना चाहिए
ನೋಡಿ ಚಪ್ಪಲಿಗಳನ್ನು ಒಂದೇ ಜಾಗದಲ್ಲಿ ಬಿಡಬಾರದು
अन्य विषय:
10ನೇ ತರಗತಿ ಎಲ್ಲಾ ವಿಷಯಗಳ ನೋಟ್ಸ್
1 ರಿಂದ 10ನೇ ತರಗತಿ ಪಠ್ಯಪುಸ್ತಕಗಳು Pdf
1 ರಿಂದ 9ನೇ ತರಗತಿ ಕಲಿಕಾ ಚೇತರಿಕೆ Pdf
1 ರಿಂದ 12ನೇ ತರಗತಿ ಕನ್ನಡ ನೋಟ್ಸ್ Pdf