नौवीं कक्षा नफ़े के चक्कर में हिंदी नोट्स | 9th Class Hindi Chapter 9 Notes

नौवीं कक्षा नफ़े के चक्कर में हिंदी नोट्स प्रश्न उत्तर, 9th Class Hindi Chapter 9 Notes Question Answer Mcq Pdf Nafe Ke Chakkar Me Notes 2023 Kseeb Solutions For Class 9 Hindi Chapter 9 Notes नफ़े के चक्कर में Notes Nafe Ke Chakkar Mein Hindi Notes

 

9th Class Hindi 9th Lesson Question Answer Pdf

एक वाक्य में उत्तर लिखिए:

9th Class Hindi Chapter 9 Notes

1. किसको नारियल खाने का मन हुआ ?

बाबू भाई को नारियल खाने का मन हुआ ।

2. बाज़ार में लोग क्या कर रहे थे ?

बाज़ार में लोग अपने-अपने कामों में लगे थे।

3. बाज़ार में नारियलवाले ने बाबू भाई को कहाँ जाने को कहा ?

बाजार में नारियलवाले ने बाबू भाई को मंडी को जाने के लिए कहा।

4. पचास पैसे में नारियल कहाँ मिलनेवाले थे ?

पचास पैसे में नारियल बंदरगाह पर मिलनेवाले थे ।

5. कितने पैसे बचाने की सोच में बाबू भाई में फुर्ती आ गयी ?

पच्चीस पैसे बचाने की सोच में बाबूभाई में फुर्ती आ गयी।

6. बाबू भाई ने मुफ्त में नारियल किससे माँगा ?

बाबू भाई ने मुफ्त में नारियल माली से माँगा ।

7. घुड़सवार ने कितने रुपए देने की बात कही ?

घुड़सवार ने सौ रुपए देने की बात कही।

8. ऊँट सवार ने कितने रुपए देने की बात कही ?

उन सवार ने दो सौ देने की बात कही।

॥ दो तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए:

1. नारियल को झट से छीन कर बाबू भाई से नारियलवाले ने क्या कहा ?

“माफ करो, काका एक रुपया या फिर कुछ नहीं” लेकिन बाबू भाई का निराश चेहरा देखकर बोला,

“बंदरगाह पर चले जाओ हो सकता है वहाँ पचास पैसे में मिल जाए ।”

2. बाबू भाई मन-ही-मन क्या सोचने लगे ?

बाबू भाई अपनी छड़ी से टेक लगाकर सोचने लगे, “आखिर पचास पैसे तो पूरे पचास पैसे हैं ।

वैसे भी मेरे टांगों में अभी भी दम है।”

3. नाववाले से बाबू भाई ने नारियल को पच्चीस पैसे में देने के लिए किस तरह आग्रह किया ?

जब नाववाले ने एक नारियल के केवल पचास पैसे कहाँ तक बाबू भाई हक्के-बक्के हो गए। इतनी दूर से पैदल आया हूँ । इतना थक गया हूँ और तुम कहते हो पचास पैसे ? मेरी मेहनत बेकार हो गई। ना भाई ना पचास पैसे तो बहुत ज्यादा है मैं तुम्हें पच्चीस पैसे दूँगा। यह लो रख लो” इस तरह बाबू भाई ने नाववाले से आग्रह किया।

4. बाबू भाई ने किन-किन से मदद माँगी ?

बाबू भाई ने पहले माली से और ऊँटसवार से अंत में से मदद माँगी।

विलोम शब्द लिखिए

  1. मिठा x कडवा
  2. छोटी x वडी
  3. बहुत x कम
  4. सही x गलत
  5. अच्छा x बुरा
  6. दूर x पास
  7. जवाब x सवाल
  8. सामने x पीछे
  9. पसंद x नापसंद
  10. खरीदना x बेचना

अन्य वचन रूप लिखिए:

  1. घर – घर
  2. जूता – जूते
  3. रुपया – रुपये
  4. पैसा – पैसे
  5. आवाज़ – आवाज़े
  6. बात – बातें
  7. पेड़ – पेड़
  8. नज़र – नज़रें
  9. घोड़ा – घोड़े

अन्य लिंग शब्द लिखिए:

  1. भाई बहन
  2. काका काकी
  3. माली – मालिन
  4. घोड़ा घोड़ी
  5. ऊँट ऊँटनी

कन्नड में अनुवाद कीजिए:

1. घर में तो एक भी नारियल नहीं था ।

ಮನೆಯಲ್ಲಿ ಒಂದು ತೆಂಗಿನಕಾಯಿ ಕೂಡಾ ಇರಲಿಲ್ಲ,

2. यहां से थोड़ी दूर जो मंडी है वहाँ शायद मिल जाए।

ಇಲ್ಲಿಂದ ಸ್ವಲ್ಪ ದುಃಖದಲ್ಲಿ ಮಾರುಕಟ್ಟೆ ಇದೆ, ಬಹುಶಃ ಅಲ್ಲಿ ಸಿಗಬಹುದು,

3. इतनी दूर से पैदल आया हूँ।

ಇಷ್ಟೊಂದು ದೂರದಿಂದ ನಡೆದು ಬಂದಿದ್ದೇನೆ,

अनुरूपता:

  1. दो-चार :युग्म शब्द : : अपने- अपने : द्विरुक्ति शब्द
  2. काका : काकी : : चाचा : चाची
  3. माफ : नुक्ता शब्द :: मंडी : अनुस्वार शब्द
  4. हे गोकू। विस्मयबोधक: : कौन ? : प्रश्नार्थक

अन्य विषय :

9ನೇ ತರಗತಿ ಕನ್ನಡ ನೋಟ್ಸ್

9ನೇ ತರಗತಿ ಇಂಗ್ಲಿಷ್‌ ನೋಟ್ಸ್

9ನೇ ತರಗತಿ ವಿಜ್ಞಾನ ಎಲ್ಲಾ ಪಾಠಗಳ ನೋಟ್ಸ್‌

1 ರಿಂದ 10ನೇ ತರಗತಿ ಪಠ್ಯಪುಸ್ತಕಗಳು Pdf

1 ರಿಂದ 9ನೇ ತರಗತಿ ಕಲಿಕಾ ಚೇತರಿಕೆ Pdf

1 ರಿಂದ 12ನೇ ತರಗತಿ ಕನ್ನಡ ನೋಟ್ಸ್‌ Pdf

All Notes App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

rtgh