नौवीं कक्षा मौसी हिंदी नोट्स प्रश्न उत्तर, 9th Standard Hindi Mousie Lesson Notes Question Answer Pdf 9th Class Mausi Hindi Question Answer Kseeb Solutions For Class 9 Hindi Chapter 5 Notes 9th Hindi Chapter5 Notes in Kannada Medium
9th Hindi 5th Lesson Notes Pdf
एक वाक्य में उत्तर लिखिए:
माँ के जैसे प्यारी मौसी थी।
मौसी सबको सुख दुःख के समय में साथ देती थी।
दोपहर होने पर मौसी स्कूल के फाटक पर पहुँच जाती थी।
मौसी बच्चों को चने, टिकिया और मूंगफली आदि खिलाती थी।
मौसी के बिना सारा मोहल्ला सुना सुना लगता था।
लड़की भाग कर खाट उठा ले आए
बच्चों ने हेडमास्टर जी से मौसी को स्कूल में काम देने के लिए बिनती की।
मौसी के जीवन में खुशी के दिन लौट आए।
दो- तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए:
1. मौसी बच्चों को कौन-कौन सी कहानियाँ सुनाती थी ?
मौसी बच्चों को तोता तूती की कहानी, काठ घोड़े की कहानी, विरोरचित कहानियाँ आदि सुनाती थी।
2. बच्चे मौसी को कहाँ-कहाँ ढूंढते हैं ?
एक दिन जब स्कूल की छुट्टी हुई, बच्चे बस्ते उठाकर निकले तो मौसी फाटक पर नहीं मिली।
शाम को बच्चे खेलने के लिए निकले, तो मौसी पेड़ के नीचे भी नहीं थी।
3. मकान के अंदर से यह बच्चों को कैसी आवाज सुनाई दी ?
मकान के अंदर से ऊँची-ऊँची आवाज सुनाई दी, ‘हमने ठेका तो नहीं ले रखा है मौसी ! बीस दिन से तुम यहाँ हो। अब तुम किसी दूसरे के घर चली जाओ।”
4. बच्चों को क्यों गुस्सा आया ?
बंद दरवाजे की दरार में से झांककर देखा तो मौसी एक खाट पर लेटी थी। उसके बाल उलझे हुए और चेहरा सूखा हुआ था। मौसी को ऐसी स्थिति में देखकर बच्चों को बहुत गुस्सा आया ।
मुन्नी पीने के लिए पानी लायी ।
तीन- चार वाक्यों में उत्तर लिखिए:
1. मौसी और बच्चों के बीच में क्या बातचीत हुई ?
- तु इतने दिन कहाँ थी मौसी ? यहाँ क्यों बैठी हो ? एक ने पूछा।
- मैं यहाँ से जा रही हूँ बेटा कहते हुए मौसी की आँखें भर आई। 1
- तू तो बीमार थी मौसी ? तबीयत कैसी है? बलदेव ने पूछा।
- बेटा मैं ठीक हो गयी हूँ। अपना गाँव जा रही हूँ।
- हम तुझे कहीं नहीं जाने देंगे मौसी, सबने एक स्वर में कहा। मौसी की आँखों में आँसू छलक उठे।
2. बच्चों ने मिलकर मौसी की सेवा किस प्रकार की ?
- दुकान के सामने एक खाट बिछी थी उसे उठा ले आए।
- कन्हैया भागकर अपने घर से दरी और तकिया लाया।
- उषा थाली में दो रोटियाँ लायीं ।
- योगराज एक कटोरे में दूध लाया।
- गोपाल घर से लैंप उठा लाया।
- बलदेव बलदेव ने अपने पिता को क्लीनिक से बुला लाया।
3. मौसी के खुशी जीवन का वर्णन कीजिए।
- मौसी फिर से स्कूल के आँगन में आने लगी।
- बच्चे उसे घिरे रहते और वह उन्हें कहानियाँ सुनाती ।
- कभी-कभी लाठी टेकती हुई मोहल्ले का चक्कर काटती, सभी घरों में झाँक उनका कुशल-क्षेम पूछती ।
- साँझ ढलने पर अपनी कोठरी में चली जाती और चैन की साँस लेती।
- इस तरह बच्चों के प्रेम और स्नेह भाव से प्रकार मौसी के जीवन में खुशी के दिन लौट आये।
मौसी पाठ का प्रश्न उत्तर
IV. रिश्ता जानिए और लिखिए:
- पिता के पिता दादा :: माता के पिता का नाना
- पिता की बहन बुआ :: माता की बहन मौसी
- पति पत्नी के पिता ससुर : पति पत्नी की माता सास
- बेटे की पत्नी बहू : बेटी का पति दामाद
V. नमूने के अनुसार लिखिए:
उदा: कहानी कहानियाँ माला मालाएँ बात बातें –
- लड़की- लड़कियाँ
- माता-माताएँ
- आँख -आँखें
- कोठारी – कोठरियाँ
- दिशा-दिशाएँ
- दरार- दरारें
- पहेली -पहेलियाँ –
- घटना- घटनाएँ
- दुकान- दुकानें –
VI. विलोम शब्दों की जोड़ी बनाइए :
उदा : बाहर x अंदर
- गलत x सही
- सुख x दुख
- छोटा x बड़ा
- खुशी x गम
- टेढ़ा x सीधा
- बहुत x कम
- रात x दिन 8. अपना x पराया
- ऊपर x नीचे
VII. कन्नड़ में अनुवाद कीजिए:
1. बच्चे नीम पेड़ के तले खेलते थे ।
ಮಕ್ಕಳು ಬೇವಿನ ಮರದ ಕೆಳಗೆ ಆಡುತ್ತಿದ್ದರು.
2. उसे सब मौसी कहकर पुकारते थे।
ಅವಳನ್ನು ಎಲ್ಲರೂ ಚಿಕ್ಕಮ್ಮ ಎಂದು ಕರೆಯುತ್ತಿದ್ದರು.
3. बच्चों के लिए तो वह सेवा की मूर्ति थी।
ಮಕ್ಕಳಿಗಾಗಿ ಅವಳು ಸೇವೆಯ ಮೂರ್ತಿಯಾಗಿದ್ದಳು,
4. सबके घरों में झांक कुशल क्षेम पूछती थी।
ಎಲ್ಲರ ಮನೆಯೆಲ್ಲಾ ಇಣುಕಿ ಕುಶಲ – ಕ್ಷೇಮ ಕೇಳುತ್ತಿದ್ದಳು,
अन्य विषय :
9ನೇ ತರಗತಿ ವಿಜ್ಞಾನ ಎಲ್ಲಾ ಪಾಠಗಳ ನೋಟ್ಸ್
1 ರಿಂದ 10ನೇ ತರಗತಿ ಪಠ್ಯಪುಸ್ತಕಗಳು Pdf
1 ರಿಂದ 9ನೇ ತರಗತಿ ಕಲಿಕಾ ಚೇತರಿಕೆ Pdf
1 ರಿಂದ 12ನೇ ತರಗತಿ ಕನ್ನಡ ನೋಟ್ಸ್ Pdf